गुना। चांचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका मीणा के देवर अनिरुद्ध मीणा द्वारा कृषि उप संचालक को बंधक बनाने, धमकाकर 50 लाख रुपये की मांग का मामला तूल पकड़ गया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को गुना में प्रेसवार्ता की और कहा कि गलत करने वाला कोई भी हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा। फिर चाहे वह मेरा ही रिश्तेदार या समर्थक ही क्यों न हो।
इससे पहले चांचौड़ा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने भी प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने मौजूदा विधायक के साथ-साथ भाजपा सरकार को भी घेरा। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लाड़ली बहनों की दम पर सरकार बनी है। लेकिन चांचौड़ा की लाड़ली बहना (विधायक प्रियंका मीणा) के देवर और उनके सखा अपहरणकर्ता निकलेंगे, यह हमें मालूम नहीं था।
लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि यदि इस तरह का वातावरण बनेगा तो कांग्रेस जनता के साथ सड़क पर उतरेगी। हमारी मांग है कि संबंधितों पर केस दर्ज किया जाए। साथ ही असम के सीएम, मप्र के सीएम और दो-दो केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने चांचौड़ा आए थे, जिनमें अमित शाह भी शामिल हैं। सभी को जवाब देना होगा कि ऐसे विधायक को क्यों चुनवाया? उनके लोगों को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे?
लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा कि यदि इस तरह का वातावरण बनेगा तो कांग्रेस जनता के साथ सड़क पर उतरेगी। हमारी मांग है कि संबंधितों पर केस दर्ज किया जाए। साथ ही असम के सीएम, मप्र के सीएम और दो-दो केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने चांचौड़ा आए थे, जिनमें अमित शाह भी शामिल हैं। सभी को जवाब देना होगा कि ऐसे विधायक को क्यों चुनवाया? उनके लोगों को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे?