कई बार इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो या स्टोरी को आर्काइव करना पड़ जाता है. लेकिन कुछ पोस्ट गलती से भी हाइड हो जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को पोस्ट हाइड करना तो आता है लेकिन उसे दोबारा प्रोफाइल पर शो करना नहीं आता है. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी आर्काइव पोस्ट को रिकवर कैसे कर सकते हैं. स्टोरी को रिकवर करना आसान होता है क्योंकि आर्काइव सेक्शन में डेट के हिसाब से स्टोरी शो हो जाती हैं. इन्हें यहां से आर्काइव से हटाने का ऑप्शन शो होता है. लेकिन पोस्ट जैसे रील या किसी फोटो को […]